Sp ने अहिंसा के मार्ग पर चलने व पॉलिथीन का पूर्णतया त्याग करने की समस्त पुलिस बल को दिलाई  शपथ 

Sp ने अहिंसा के मार्ग पर चलने व पॉलिथीन का पूर्णतया त्याग करने की समस्त पुलिस बल को दिलाई  शपथ 

जनपद श्रावस्ती:आज दिनांक को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाईन क्वार्टर गार्द, अपर पुलिस अधीक्षक  बी0सी0 दूबे द्वारा पुलिस कार्यालय तथा समस्त थाना/चौकी में प्रभारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने व पॉलिथीन का पूर्णतया त्याग करने की समस्त पुलिस बल को शपथ दिलाई गयी।


यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इटावा पुलिस द्वारा आयोजित की गई स्वच्छता एवं सुरक्षा मैराथन दौड़
 पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय को पॉलिथीन मुक्त परिसर घोषित किया गया तथा समस्त थाना/चौकी को भी पॉलीथिन मुक्त परिसर बनाने हेतु समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी को संकल्प दिलाने के साथ-साथ स्वयं पॉलिथीन का प्रयोग न करने व दूसरों को भी प्रयोग करने से रोकने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया।तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी जमुनहा सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर डा0 जंग बहादुर यादव, क्षेत्राधिकारी जमुनहा  हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक  वीके सिंह, प्रभारी निरीक्षक यूपी हंड्रेड के0के0 यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


                              शपथ 
 "मैं निष्ठापूर्वक शपथ लेता हॅू कि मैं देश की आजादी और राष्ट्र की एकता की रक्षा करने और मजबूत बनाने के कार्य में तन-मन से योगदान दूंगा, मैं यह प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं कभी हिंसा का प्रयोग नही करूंगा और मेरा विश्वास है  कि वर्ग,भाषा,प्रांत तथा अन्य सभी राजनैतिक एवं आर्थिक विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल किया जाना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ