जनपद इटावा :आज दिनांक को महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा स्वच्छता एवं सुरक्षा के उपलक्ष में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 280 महिला रिक्रूट आरक्षियों सहित जनपद के युवाओं ने भी भाग लिया।
यह भी पढ़ें :ससुराल वालों ने विवाद के चलते विवाहिता का चाकू से गला काटकर की हत्या
इस मैराथन का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा इटावा पुलिस लाइन प्रांगण से हरी झंडी दिखाई गई तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मैराथन का प्रतिभाग कर शहर के प्रमुख चौराहों/ स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन में पहुंचकर सकुशल संपन्न कराया गया तथा इस दौरान झांकियां भी निकाली गई।इस मैराथन में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले महिला वर्ग तथा पुरुष वर्ग को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ