पिछले 11 साल का टूटा रिकार्ड, 3 अक्टूबर तक होगी रुक-रुक कर बारिश 

पिछले 11 साल का टूटा रिकार्ड, 3 अक्टूबर तक होगी रुक-रुक कर बारिश 


पूर्वी यूपी में बीते एक पखवारे से बदले मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े। उसी क्रम में रविवार ने सितम्बर महीने में सुबह के तापमान में पिछले 11 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। रविवार को सितम्बर महीने का सबसे कम 23.6 डिसे तापमान दर्ज किया गया है। जबकि इसके पहले 2007 में सितम्बर में दिन का तापमान 23.5 डिसे दर्ज किया गया था।  


यह भी पढ़ें: धान की बिक्री के लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य


बीते 10 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दिन का तापमान एक दशक में सबसे निचले स्तर पर आ गया और दिन का तापमान सामान्य से 11.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 23.6 डिसे रहा। बीते एक सप्ताह की तरह रविवार को भी आसमान में दिनभर काले बादल छाए रहे। 17 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पश्चिम हवा चली दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई इसके कारण दिन का तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस हो गया यह सामान्य से 11.2 डिग्री नीचे है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दशक का सितम्बर महीने में यह सबसे कम तापमान है। इससे पहले वर्ष 2007 में दिन का तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस था। रात और दिन के तापमान में महज एक डिग्री का अंतर लगातार हो रही बारिश के चलते दिन व रात के तापमान में महज 1 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। 


3 अक्टूबर तक होगी रुक-रुक कर बारिश 


मौसम विशेषज्ञ केसी पांडे ने बताया कि पूर्वी यूपी पर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है सोमवार से कुछ राहत मिलेगी। चक्रवाती हवा का क्षेत्र बिहार की तरफ से हो रहा है। फिलहाल तीन अक्टूबर तक रुक-रुक के बारिश होगी उसके बाद मौसम साफ 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ