उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस ने 3 महीने पुराने एक हत्याकांड पर से पर्दा उठाया है. एक पति ने कुबूल किया है कि उसने अपनी बीवी को उसके प्रेमी के साथ संबंध बनाते देख लिया था. जिसपर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी के प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी. अब तीन माह बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर मृतक का कंकाल बरामद कर लिया है.दरअसल मृतक युवक धीरज सैनी बांदा के बिसंडा का रहने वाला था. धीरज सैनी के कर्वी कोतवाली की सीतापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के कटरा गुदर निवासी ऊदल शर्मा की पत्नी से अवैध संबंध बन गए थे. यह संबंध उसके मायके बरगढ़ में तब बने गए थे जब वह वहां पर ट्रैक्टर चलाता था.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की नई रणनीति, युवा और नए चेहरों पर लगाया दांव
सात जुलाई 2019 को वह अपनी प्रेमिका से मिलने कटरा गुदर आया था. वहां पति ऊदल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद उसने पत्नी व प्रेमी दोनों को पीटा और फिर धारदार हथियार से धीरज की गला काट कर हत्या कर दी. ऊदल शर्मा ने शव को गद्दे में बांध साइकिल से लाकर देवांगना घाटी में फेंक दिया था.इसके बाद ऊदल शर्मा पूरे परिवार समेत गायब हो गया था. उधर, जब धीरज घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां राम दुलारी ने चार अगस्त को बिसंडा थाने में ऊदल और उसकी पत्नी के खिलाफ अगवा करने का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें : युद्ध में घायल हुए सैनिकों को अब मिलेंगे 8 लाख रुपए
वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि बिसंडा थाने का मुकदमा ट्रांसफर होकर चित्रकूट के कर्वी कोतवाली में आया था. धीरज की मां को बुलाकर पूरी जानकारी लेने के बाद पड़ताल शुरू कराई गयी तो मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का निकला.जब सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर ने शुक्रवार को ऊदल को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. जब उसने खुद अपनी आंखों से पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसके सिर पर भूत सवार हो गया और उसने प्रेमी की गर्दन में ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी. उदल की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने देवांगना घाटी से कंकाल बरामद किया गया है. बरामद कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ