दादी ने 100 नंबर पर किया फोन, कहा-हमें नहीं चाहिए बहू, जानें पूरा मामला

दादी ने 100 नंबर पर किया फोन, कहा-हमें नहीं चाहिए बहू, जानें पूरा मामला


सोलहवां साल लगते ही हाईस्कूल के एक छात्र पर इश्क का रंग चढ़ने लगा। अपने ही कालेज में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा से भागकर शादी कर ली। सोमवार को जब घर पहुंचे तो हंगामा मच गया। लड़के की दादी ने 100 नंबर पर फोन कर दिया। कहा कि हमें बहू नहीं चाहिये। पुलिस लड़के को थाने ले आई। मामला लड़के के नाबालिग होने की वजह से फंस गया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है।जोगी नवादा का रहने वाला 16 साल का एक लड़का हाईस्कूल का छात्र है। उसे कालेज में इंटर में पढ़ने वाली लड़की से प्यार हो गया। एक सप्ताह पहले छात्र साथी छात्रा को लेकर फरार हो गया। सोमवार को छात्र छात्रा के साथ शादी कर लौट आया। परिवार वालों ने बहू रखने से इंकार किया।


जो मेरी बेटी को अपनाएगा उसके साथ करूंगी शादी


बिन ब्याही मां अपनी नवजात बिटिया को लेकर सोमवार को बाल कल्याण समिति के सामने पेश हुई। कई दिन से लोक लाज के डर से सहमी किशोरी की आवाज बाल कल्याण समिति पहुंचते ही बदल गई। किशोरी ने अपनी बड़ी बहन और पिता के सामने नवजात को अपनाने का ऐलान कर दिया। किशोरी ने साफ कहा, 'जो मेरी बेटी को अपनाएगा, मैं उसी युवक के साथ शादी करूंगी।'


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के लिए आ रही बहुत बड़ी खुशखबरी, पूर्वांचल का यह बाहुबली जल्द होगा सपा में शामिल


पिछले सप्ताह फरीदपुर सीएचसी में एक गांव की किशोरी ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी की परवरिश को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही थी। सोमवार को चाइल्ड लाइन की टीम ने प्रसूता को उसकी नवजात बेटी और परिवार वालों के बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। सीडब्ल्यूसी के मजिस्ट्रेट डा. डीएन शर्मा ने किशोरी और उसके परिवार वालों की काउंसलिंग की। इसके बाद किशोरी ने अपनी बेटी की पूरी जिम्मेदारी उठाने का ऐलान कर दिया। किसी दूसरे को देने से साफ इंकार किया। परिवार वालों ने भी बच्ची की परवरिश करने की इच्छा जताई। पूरा मामला बाल कल्याण समिति ने दर्ज किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ