अनियंत्रित टेंपो ने घर के बाहर बैठे कई लोगों को रौंदा

अनियंत्रित टेंपो ने घर के बाहर बैठे कई लोगों को रौंदा

अनियंत्रित टेंपो ने घर के बाहर बैठे कई लोगों को रौंदा


जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई तथा चार हुए घायल,दो हुए गम्भीर रेफर





अनिल कुमार सिंह 


पडरौना/कुशीनगर। नगर पालिका परिषद पडरौना अन्तर्गत के पडरौना- दुदही मार्ग के समीप सिधुआ बाजार चौकी के सामने रविवार कि देर रात सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के कई लोगों को रौदते हुए मौके से फरार हो गया।

 इसमें 09 वर्षीय बच्ची की इलाज होने के दौरान मौत हो गया। जबकी अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों को चौकी पुलिस व आसपास के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इसमें दो लोगों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। 

जबकि दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र अन्तर्गत के जंगल पचरुखिया गांव के टोला फकिरहवा निवासी एक टेंपो चालक गांव के ही कुछ लोगों को टेंपो से ट्रेन पकड़वाने के लिए पडरौना रेलवे स्टेशन पर लेकर जा रहा था। 

अभी वह पडरौना-दुदही मार्ग स्थित सिधुआ बाजार चौकी के सामने पहुंचा ही था कि इसी बीच उसकी टेंपो अनियंत्रित हो गई और घर के बाहर बैठे कई लोगों के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान जंगल बनवीरपुर गांव सिधुआ बाजार निवासी रंगीला वाल्मीकि की 09 वर्षीय अंजलि की मौत हो गई। 

जबकि जितेंद्र पुत्र लालमन वाल्मीकि उम्र 45 और किशन पुत्र जितेंद्र उम्र 12 वर्ष अनुपा देवी पत्नी रामछबीला उर्म 60 वर्ष समेत सवारी पत्नी रंगीला भी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार के लोगों के चीख पुकार की आवाज सुन अगल-बगल के लोग जुट गए। 

मौके पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार राय मय पुलिस बल के साथ पहुंच घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक अंजली की पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि टेंपो वाहन स्वामी के खिलाफ अभियोग पंजिकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ