खड्डा/कुशीनगर। जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवता वाली में सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे के आसपास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 वर्षिय बच्ची की हुई मौत।
बताते चलें की ग्राम सभा देवतहां वाली अपने ननिहाल में रहती है। 15 वर्षीय शाहिना पुत्री शहीद जिसका घर जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोठीभार के ग्राम सभा रायपुर की रहने वाली थी। सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उसका दर्दनाक मौत हो गया है।
उसके ननिहाल में कोहराम मचा हुआ है और जब सूचना उसके घर रायपुर पहुंचा तो अपने बेटी के लिए मां रोने लगी।घर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
सभी परिजन बच्ची के ननीहाल देवतहां वाली पहुंच रहे है तथा स्थानीय पुलिस खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी।
0 टिप्पणियाँ