vip security: पुलिस लाइन में अर्दली रूम करते एसपी, वीआईपी सुरक्षा का एसपी ने कराया अभ्यास

vip security: पुलिस लाइन में अर्दली रूम करते एसपी, वीआईपी सुरक्षा का एसपी ने कराया अभ्यास

vip security:  पुलिस लाइन में अर्दली रूम करते एसपी, वीआईपी सुरक्षा का एसपी ने कराया अभ्यास



vip security: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण कर लोस चुनाव के मद्देनजर वीवीआईपी/वीआईपी कार्यक्रमों में सुरक्षा बाबत प्रशिक्षण देकर रिहर्सल कराया। 

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड देखी।

 परेड निरीक्षण दौरान अधिकारी/कर्मचारी का टर्न आउट चेक किया। परेड ग्राउण्ड में मौजूद सभी टोलियों की ड्रिल देखी। आवश्यक सुधार को प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिये। 

उन्होंने परेड ग्राउण्ड में चुनाव दौरान वीवीआईपी/वीआईपी के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से सम्बन्धित बिन्दुओं व रिंग राउण्ड टीम, रिजर्व पुलिस की ड्यूटी बाबत प्रशिक्षण देकर रिहर्सल कराया। 

प्रशिक्षण/रिहर्सल बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश कक्ष में कर्मचारियों का अर्दली रुम किया। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी/लाइन्स राजकमल, सीओ मऊ जयकरन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ