Rangoli: छात्राएरं ने गोली प्रतियोगिता से मतदाताओं को किया जागरूक

Rangoli: छात्राएरं ने गोली प्रतियोगिता से मतदाताओं को किया जागरूक

 Rangoli: छात्राएरं ने गोली प्रतियोगिता से मतदाताओं को किया जागरूक  


Rangoli: जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद व सीडीओ/नोडल अधिकारी स्वीप अमृतपाल कौर के निर्देश पर लोस चुनाव मतदान तिथि बीस मई को जिले की दोनों विधानसभाओं में ज्यादा से ज्यादा मतदान की गरज से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मतदाता शिक्षा देने की खातिर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जागरूकता आधारित कार्यक्रम हो रहे हैं। 

शुक्रवार को गठित ईएलसी से मतदाता जागरूकता आधारित रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, भाषण, निबंध, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिता से मतदाता जागरूकता किया जा रहा है।

 छात्र-छात्रायें प्रतियोगिताओं में युवा मतदाताओं समेत भावी मतदाता के अंदर चुनाव की रुचि पैदा करने के साथ अभिभावक व घर-परिवार के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। छात्र-छात्रायें गतिविधियों की चर्चा घरों में करेंगे। 

परिवार में मत के महत्व को बतायेंगे। मताधिकार का प्रयोग महत्वपूर्ण है, ताकि परिवार के लोग मतदान के प्रति जागरूक हों। वे अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने को बीस मई को अपने-अपने बूथों में जायेंगे।

 बालक-बालिकाओं ने मेहंदी, रंगोली व पेंटिंग में मतदान तिथि का जिक्र कर मतदाता जागरूकता बाबत नारे लिखे हैं। 

पिछले तीन दिनों में बजरंग इंटर कालेज सपहा, राजकीय हाईस्कूल मुर्का, शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी, कृषक इंटर कॉलेज भौंरी, राजकीय हाईस्कूल मंडोर, राजकीय हाईस्कूल बियावल, वासुदेव इंटर कॉलेज मानिकपुर, बालिका इंटर कॉलेज मऊ, साहब सिंह इंटर कॉलेज पूरबपताई, राजकीय हाईस्कूल चांदी, राजकीय हाईस्कूल मिर्जापुर आदि विद्यालयों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ