Liquor: तीन के कब्जे से दस लीटर महुआ-43 क्वार्टर बरामद

Liquor: तीन के कब्जे से दस लीटर महुआ-43 क्वार्टर बरामद

 Liquor: तीन के कब्जे से दस लीटर महुआ-43 क्वार्टर बरामद 


Liquor: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर लोस चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण व बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में पुलिस ने तीन के कब्जे से दस लीटर महुआ व 43 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है।

शुक्रवार को चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी ने मनीलाल उर्फ मुन्नीराम पुत्र स्व बिन्दा भंभई के कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। 

मारकुण्डी थाने के दरोगा इंदल सिंह ने शारदा पुत्र राजाराम टिकरिया जमुनिहाई के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। 

बहिलपुरवा थाने के दरोगा सुशीलचन्द्र निगम ने लाला भइया पुत्र बद्री प्रसाद कर्का पड़रिया के कब्जे से दस लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ