Criminal: दस वर्षों से फरार दस हजार का इनामी को पुलिस ने दबोचा
Criminal: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने को जारी कार्यवाही में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ जयकरन सिंह की अगुवाई में चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह की टीम ने दस वर्षों से फरार दस हजार के इनामी अपराधी को तमंचा 315 बोर व कारतूस समेत नीले रंग की मोटरबाइक समेत गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह ने दस हजार रुपये के इनामी संजय सिंह उर्फ सुक्खू सिंह पुत्र स्व देवराज सिंह उर्फ चम्बुल सिंह गढचपा थाना मानिकपुर को गिरफ्तार किया है। उसका आपराधिक इतिहास विभिन्न थानों में दर्ज है। उसे मुक्तिधाम हरदौली पुरवा की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने दबोचा है।
चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी। पूंछतांछ में आरोपी ने बताया कि उसने 2014 में गांव के अनुसूचित जाति के व्यक्ति से मारपीट की थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज होने पर वह अहमदाबाद भाग गया था। चोरी-छिपे गांव आता था। सुरक्षा के लिहाज से तमंचा रखता है। पुलिस ने मोटरबाइक सीजकर शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मामला दर्जकर उसे जेल भेजा है। टीम में चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह, सिपाही मनोज कुमार व राजमंगल शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ