इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने किया रोड शो, लोगों से मांगा समर्थन
रिपोर्ट : अनिल कुमार सिंह
कुशीनगर। लोकसभा सीट कुशीनगर से इंडिया गठबंधन /समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह सैंथवार ने रोड शो कर जनता से समर्थन और वोट का आशिर्बाद मांगा
रोड शो कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मोहम्मद शुकरूल्लाह अंसारी के नेतृत्व में शुरू हुआ। इंडिया गठबंधन /समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार का कुशीनगर की सीमा 15 मिल, सुकरौली , हाटा हेतिमपुर, बुद्धा गेट, कसया स्थित गांधी चौक, बाडी पुल, साखोपार,
जानकी नगर, रविंद्र नगर, छावनी, पडरौना सुभाष चौक, खां खड्डा, सूरज नगर, पिपरा बाजार, निबुआ नौरंगिया इत्यादि स्थानों पर जगह जगह पार्टी के सपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसके बाद खड्डा से कप्तानगंज तक तमाम जगहों पर फूल मालाओं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का स्वागत किया। इस दौरान पिंटू सिंह को लोगों ने हाथों हाथ लिया और भारी मतों से जीतने का आश्वासन देते हुए आशिर्बाद दिया।
सैंथवार ने कहा कि भाजपा की नीतियों की पोल खुल गयी है और लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। इस दौरान पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, विक्रम यादव, विजय कुशवाहा, पूर्णमासी देहाती, राजेश प्रताप राव बंटी, रण विजय सिंह, जावेद इकबाल, मोहम्मद इलियास अंसारी,
राजेंद्र यादव मुन्ना, शाहिद लारी, ए के बदल, कैलाश चंद, पूरंदर प्रताप यादव, विजेंदर पाल यादव, बबलू और राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रभारी अभिषेक कुमार यादव के साथ संगठन के सभी पदाधिकारी गण व विधानसभा अध्यक्ष गण सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने रोड शो में अपना योगदान दिया।
इस बात को साबित किया कि पिंटू सिंह सैंथवार को 1 जून को जनता वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने का मन बना लिया है।
0 टिप्पणियाँ