flirting: गुटखा माफिया के भतीजे ने युवती से की छेडखानी
flirting :गुटखा माफिया जुगराज केसरवानी के भतीजे राहुल केसरवानी पुत्र शारदा ने लिफ्ट देने के बहाने एक युवती से राजापुर कस्बे में छेड़खानी की।
पीडि़त युवती ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में कार्यवाही न होने से न्यायालय में 156(3) के तहत आवेदन दिया है।
शुक्रवार को युवती ने न्यायालय में दिये आवेदन में कहा कि राहुल केसरवानी पुत्र शारदा इलाहाबाद की ओर से राजापुर आ रहे थे। ओसा चौराहे के पास उसे राजापुर छोड़ने को थार गाड़ी में बैठा लिया।
राहुल केसरवानी की गाड़ी राजापुर पहुंची तो उसने उसके प्राइवेट अंगों को छुआ। गाड़ी से नीचे उतरने को कहा। विरोध पर उसने कहा कि घटना का कहीं जिक्र किया तो बर्बाद कर दूंगा।
युवती प्रयागराज से राजापुर अपने गांव जा रही थी। सोशल मीडिया सेल ने बताया कि पीडिता ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। स्त्री मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पीडिता से पत्र मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ