Murder: पति पत्नी के झगड़े ने मासूम बच्ची की हुई मौत
पिता सात माह की मासूम बच्ची को जमीन पर पटककर ली जान
मौके से फरार है हत्यारा कातिल पिता विवेक मुसहर
खड्डा/कुशीनगर(अनिल सिंह ) जनपद के थाना क्षेत्र खड्डा अन्तर्गत के ग्राम सभा रामपुर गोनहां के जंगल टोला निवासी विवेक मुसहर पुत्र लक्षन ने अपने ही 07 माह की दूधमुंही बच्ची को पटक कर हत्या कर दिया। पति और पत्नी के विवाद ने मासूम बच्ची की जान चली गई।
बताते चलें कि ग्राम सभा रामपुर गोनहां के जंगल टोला का निवासी अपने पत्नी से विवाद के बाद बौखला गया और अपने ही दूध मुही मासूम बच्ची जिसका उम्र लगभग 07 माह की थीं उसे अपने ही पिता के द्वारा जमीन पर पटककर मार डालने की खबर है।
जो खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव के जंगल टोले का मामला है और पारिवारिक कलह के बीच हैवान बना पिता ने अपने बच्ची का लिया जान। जिसे जमीन पर पटक करके मौत की निन्द में सुला दिया।
मौके पर पहुंची खड्डा थाने की पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्यवाही व जांच में पुलिस जुट गई। जब पुलिस गांव में पहुंची तबतक हत्यारा पिता उक्त घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय सहित पुलिस के बड़े आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर उक्त घटना की जांच पडताल कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ