लाखों श्रद्धांजलुओ ने किया पथलेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक

लाखों श्रद्धांजलुओ ने किया पथलेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक

लाखों श्रद्धांजलुओ ने किया पथलेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक 


खड्डा(सुदामा सिंह पटेल ): जनपद कुशीनगर के अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी के पनियहवा ग्राम सभा में बने प्राचीन पथलेश्वर नाथ के मंदिर पर लाखों की भीड़ में जुटे श्रद्धांजलु,बाबा पाथलेश्वर नाथ को जलाभिषेक किया वहीं शासन प्रशासन के मौजूदगी में मेले का आयोजन किया गया

बताते चलें कि नगर पंचायत छतौनी के ग्राम सभा पनियहवा में, प्राचीन बाबा पथलेश्वर नाथ की मंदिर स्थापित हैं जहां पर दूर दराज से पहुंचे शिव भक्त एवं श्रद्धांजलु पहुंचकर बाबा को जल चढ़ाते हैं वहां फाल्गुन के महीने में शिवरात्रि की पावन पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है

 जहां दूर-दूर से पहुंचे शिव भक्त एवं श्रद्धांजलु जलाभिषेक करके मन्नतेमांगते हैं बाबा पथलेश्वर नाथ की असीम कृपा से सब की मुरादे पूरी होती है इसी क्रम में आज दिनांक 8 मार्च 2024 को शिवरात्रि के पावन पर्वं पर शिव भक्त एवं श्रद्धांजलु लाखों की संख्या में पहुंच कर बाबा पथलेश्वर नाथ को जलाभिषेक किया


 वहीं शासन प्रशासन की मौजूदगी में श्रृद्धाजंलुओ को किसी भी प्रकार का जल चढ़ाने में कोई परेशानी नहीं हुई शिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया गया इस मेले में हर एक प्रकार की सामग्री एवं मिठाई पकवानों की दुकाने सजी हुई थी मेले में अपार भिड़ो के साथ शासन प्रशासन अपनी मुस्तैदी से पीछे नहीं रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ