Traitor: कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज पुलिस अभी दिव्यांग पत्नी की पति द्वारा धोखा देने की तहरीर पर कार्यवाही के लिये आरोपी पति की खोज- बिन कर ही रही थी कि रविवार को सीमावर्ती बिहार प्रान्त के पुलिस ने हनुमानगंज पुलिस के साथ तीन बच्चों की मां को भगा ले जाने की आरोप में उक्त आरोपी के घर छापेमारी किया।
अब आरोपी को यूपी के हनुमानगंज व बिहार के भितहा थाने की पुलिस तलाश में जुटी है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी है। जिस पर बिहार प्रान्त के पुलिस अग्रीम कार्रवाई के जुट गयी है।
बता दे कि हनुमानगंज थाना के ग्राम सभा जिन्दाछपरा निवासी एक व्यक्ति ने पथलेश्वनाथ मन्दिर में एक दिव्यांग से शादी किया था। कुछ माह के बाद दिव्यांग विवाहिता से दूर रहने लगा, तथा मोबाइल से दूसरी महिला से बात करने की भनक लगी। जिसकी लिखित शिकायत विवाहिता ने धोखेबाजी का आरोप लगाकर हनुमानगंज पुलिस को दी।
हनुमानगंज पुलिस अभी आरोपी को बुलाकर जांच - पड़ताल की प्रयास कर ही रही थी कि सीमावर्ती बिहार प्रान्त के भितहा थाना की पुलिस रविवार को हनुमानगंज थाना पहुंची। जहां से तीन बच्चों की मां को भगा ले जाने की अभियोग में वांछित था। जिसकी गिरफ्तार के लिये हनुमानगंज पुलिस से सहयोग मांगा।
एस ओ हनुमानगंज अजय कुमार पटेल के अगुवाई में भितहा थाना के उपनिरिक्षक विवेचक अजय कुमार ने आरोपी के घर दाबिश दिया। जहां आरोपी व आरोपी के पिता दोनों फरार मिले।
इस संबंध में भीतहा थाने के एस आई अजय कुमार ने बताया कि इस कांड की भीतहा थाने में अभियोग दर्ज है नहीं मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। वही एस ओ हनुमानगंज अजय कुमार पटेल ने बताया कि10 दिन पहले आरोपी के पत्नी दिव्यांग ने तहरीर दिया है।
उसकी जांच के लिए उसके पिता और लड़के को थाने बुलाया गया था । तब तक बिहार पुलिस थाने आ गयी । यह देख बाहर से ही उसका पिता कविलाश फरार हो गया।
0 टिप्पणियाँ