पांच सूत्र ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के समाधान की मांग
Sugarcane: कुशीनगर स्थानीय केन यूनियन गन्ना समिति के प्रांगण में किसान पंचायत का आयोजन हुआ। जिसमे गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सचिव को सौंपा गया ।
बुधवार को सेवरही केन यूनियन परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत
आयोजित किसान पंचायत में कार्यक्रम के आयोजक अवध ठाकुरई की अगुवाई में किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से गन्ना किसानों के समस्याओं के समाधान की मांग में कहा गया है कि पार्किंग ग्राउंड में पेयजल, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था के साथ गन्ना तौल में प्रति पर्ची दस कुंतल अधिक तौल की व्यवस्था,
पेड़ी गन्ने की पड़ताल, गन्ना तौल के बाद पर्ची पर रेट अंकित करने के साथ ही द्शहवा और धोकराहा के गन्ना किसान जिनका दुदही गन्ना समिति द्वारा खाता लॉक कर दिया हुआ। उसे गन्ना समिति सेवरही द्वारा पड़ताल कराया जाय। इसके साथ ही चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाय।
जाम की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही सुविधाजनक तरीके से गाड़ियों को पार्किंग यार्ड से चीनी मिल तक पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
इस दौरान पूर्व एम एल सी रामाशीष राय, आयोजक अवध ठाकुरायी, दीनानाथ सिंह, अवधेश राय, काशीनाथ गुप्ता, राजकपूर राय, महेश कुशवाहा, संजय राय, राजेश यादव, चंद्रशेखर आर्य आदि किसान उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ