Sugarcane:अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में लगीं आग

Sugarcane:अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में लगीं आग

Sugarcane: कुशीनगर के जटहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पडरही के धनहा सरेह में अज्ञात कारणों से लगी आग से चार किसानों के तीन एकड़ गन्ना की झुलसने के साथ एक किसान भी झुलस गया। 

जिसकी सुचना मिलने पर गांववालों समेत अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। वही किसानों ने केन युनियन छितौनी को एक प्रार्थना पत्र देकर झुलसी गन्ना की तौल कराने की आग्रह किया है। 

  बता दे कि रविवार को दोपहर बाद सहकारी गन्ना विकास समिति लि० छितौनी परिक्षेत्र के पडरही गांव के धनहा सरेह में अज्ञात कारणों से महन्थ कुशवाहा, भन्ता चौधरी, सोमारी कुशवाहा व लल्लन शर्मा की करीब तीन एकड़ गन्ना जल गयी। वही बगलगीर किशान अलीशेर अली आग बुझाने में झुलस भी गया। 

जिसको एम्बुलेंस के सहायता से सीएचसी तुर्कहा भर्ती कराया गया। उधर यूवा नेता अनिल यादव व अनिल चौधरी के अगुवाई में किसानों ने सहकारी गन्ना विकास समिति लि० छितौनी को प्रार्थन पत्र देकर झुलसे गन्ना को तौल कराने की मांग लिया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ