smuggler:2.00 किलो अवैध गांजा व एक बाइक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

smuggler:2.00 किलो अवैध गांजा व एक बाइक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार




 smuggler: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल कुशीनगर के निर्देशन में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की बिक्री / परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 

दिनांक 19.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक खड्डा नीरज कुमार मय पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर नारायणी नदी (गण्डक नदी के पुल के किनारे) चौकी साकिलपुर के पास से अभियुक्त मुरारी गुप्ता उर्फ ललित गुप्ता पुत्र चन्द्रिका गुप्ता सा0 दुबौली थाना नेबुआ नौरगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 

एक प्लाटिक में 2 किलो अवैध गांजा मय एक अदद HF डिलक्स मोटर साईकिल नम्बर UP 57 Y 3359 की बरामदगी कर मु0अ0सं0-476/23 धारा 8/20 NDPS ACT, में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, उ0नि0 अरविन्द कुमार, हे0का0 रमेश चन्द्र यादव,का0 शशिकेश गोस्वामी,का0 यशवन्त यादव, का0 सोनू यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ