Police :पुलिसकर्मी निलंबित जेसीबी चालक की थी बुरी तरीके से पिटाई ग्रामीणों ने दौड़ाया था पुलिसवालों को

Police :पुलिसकर्मी निलंबित जेसीबी चालक की थी बुरी तरीके से पिटाई ग्रामीणों ने दौड़ाया था पुलिसवालों को


Police : नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर -नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव में एक जेसीबी ड्राइवर को पुलिस कर्मियों द्वारा अकारण मारने पीटने से नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को लाठी डंडों के साथ दौड़ा गांव के बाहर खदेड़ कर निर्दोष चालक को उनके चंगुल से छुड़ा कर घायल चालक को ट्राली पर लादकर थाने पहुंच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

सिरसिया वीरभान गांव में शुक्रवार को अरमान अंसारी जेसीबी से एक व्यक्ति के घर शौचालय की टंकी की खुदाई कर जेसीबी लेकर मालिक के घर जा रहा था। थाने की गाड़ी लेकर निकले हेड कांस्टेबल अरविंद गिरी व अन्य पुलिस कर्मियों ने रोक कर अनुचित डिमांड किया गया।

 चालक ने डिमांड पूरी करने से इंकार कर जेसीबी लेकर मालिक विनोद यादव के दरवाजे पर खड़ी कर घर में जा रहा था कि पुनः पीछे से पहुंचे पुलिस कर्मी डंडों से पीटने लगे। उसके चीखें सुन कर अगल बगल के ग्रामीण जुट कर विरोध किया जाने लगा तो पुलिस ने ग्रामीणों पर भी धौंस जमाने का प्रयास किया गया नाराज ग्रामीणों ने डंडों के साथ पुलिस कर्मियों को खदेड़ना लगें। भीड़ देख पुलिस गाड़ी के साथ भाग गई।

अधमरे चालक को ग्रामीणों ने ट्राली पर लाद कर थाने पहुंच दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा। एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने सुझबुझ का परिचय देते हुए नाराज ग्रामीणों समझा बुझाकर शांत कराया। 

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। घायल जेसीबी चालक को एसएचओ ने थाने की गाड़ी से इलाज के लिए सीएचसी कोटवा भेजवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ