Execute:जनपद के जटहांबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा किन्नरपट्टी के टोला भरटोली निवासी एक युवक ने फांसी के फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची मुकामी पुलीस ने शव को कब्जे में लेकर व पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
बताते चलें कि जटहांबाजार थाना क्षेत्रातर्गत ग्राम सभा किन्नरपट्टी (भरटोली) निवासी त्रिलोकी नाथ पुत्र प्रभु राजभर उम्र करीब 19 वर्ष अपने ही घर में फंदे से लटक कर अपनी ईहलीला समाप्त कर लीं। गांव के किसी ने सूचना मुकामी पुलीस को दीं तत्काल प्रभाव से मिले सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
फंदे से लटकते युकत के शव को ग्रामीण के सहयोग से नीचे उतार शव को कब्जे में लें पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा विधिक कार्यवाही में मुकामी पुलिस जुट गई।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मां के किसी डांट से यूवक ने ऐसा कदम उठाते हुए मौत को गले लगाया जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना हैं किसी प्रेम प्रसंग के कारण उसने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ