award:कुशीनगर में स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज के राज मालती स्टेडियम में चल रहे 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमिफाइनल मुकाबले ने हरी सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम ने मेजबान आजाद स्पोर्टस को 52 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिल्ली के संजीव सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मंगलवार को खेले गए प्रतियोगिता के पहले सेमिफाइनल मैच में फाजिलनगर के कप्तान समीम हसन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों के मैच में एक गेंद शेष रहते सभी विकेट गवांकर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जिसमें साहिल सिंह ने 11 छक्का व 7 चौके के मदद से 120 रन, संजीव सिंह 88 रन, ऋतिक वत्स ने 27 रनों का योगदान दिया। फाजिलनगर से गेंदवाजी करते हुए प्रशान्त श्रीवास्तव ने चार विकेट, सचिन तिवारी ने तीन विकेट, कार्तिक यादव दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के सभी खिलाड़ी छबीसवें ओवर के पहले गेंद पर सभी विकेट गवांकर 237 रन ही बना सके। जिसमें संदीप मित्तल ने 114 रन, निखिल राव ने 39 रन, शूर्यबंशी 23 रन तथा जमशेद ने 19 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के तरफ से गेंदवाजी करते हुए
स्वरित यादव ने चार विकेट, संजीव सिंह तीन तथा गौको मैन आफ द मैच का पांच हजार गौरव तोमर ने दो विकेट लिए। 88 रन की पारी खेलते हुए तीन विकेट लेने वाले दिल्ली के खिलाड़ी संजीव सिंह को मैन आफ द मैच का नगद पुरस्कार ट्राफी बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने प्रदान किया।
अंपायरिंग यूपीसीए पैनल विजय शर्मा ने किया जबकि थर्ड अंपायर मुहम्मद नदीम रहे। मैच का स्कोरिंग धर्मेन्द्र राजपूत ने किया। मैच के कमेंट्री आईपीएल मैचों में भोजपुरी में कमेंट्री करने वाले सुमित मिश्रा तथा मुहम्मद आलम व गुड्डू पाण्डेय ने किया। संचालन मजीबुल्लाह अंसारी ने किया।
इस दौरान अयोजन समिति के संरक्षक पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, अभय त्रिपाठी, राजन शुक्ला, केपी सिंह, टीएन राय, शिवशंकर तिवारी, आजाद अंसारी, बिनित कुमार बंटी, सतेन्द्र सिंह, प्रफुल्ल राय, चंदन दुबे, खुर्शेद आलम, सऊद अंसारी, पिंटू राव, गुड्डू सिंह, गोविन्द यादव, भास्कर राय, प्रदीप सिंह, पंकज ओझा, गुड्डू चौहान, पिंटू सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, प्रदीप सिंग, उदयभान सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ