कुशीनगर /खड्डा :ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक हुई संपन्न

कुशीनगर /खड्डा :ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक हुई संपन्न

कुशीनगर /खड्डा :ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक हुई संपन्न



ब्यूरो कुशीनगर :खड्डा आदर्श नगर पंचायत में वार्ड नंबर 11 नेहरू नगर स्थित मदरसा अशरफिया अल्लेह सुन्नत अनवारूल उलूम में आज दिन रविवार को ईद उल अजहा की नमाज सुबह 7:30 बजे मुस्लिम भाइयों ने अल्लाह की इबादत करते हुए नमाज रस्म की अदा पूरी की बताते चलें कि ईद उल जुहा पर बकरे की कुर्बानी देने की प्रथा है। बकरीद क्यों मनाते हैं। अल आधा धू अल हिज्जा के दसवें दिन और इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने में मनाया जाता है चंद्रमा की स्थिति के आधार पर पर प्रतिवर्ष तिथि बदलती रहती है

 ऐसा माना जाता है कि हजरत इब्राहिम 80 साल की उम्र में पिता बने थे उनके बेटे का नाम इस्लाम हजरत था इब्राहिम के ख्वाब में आया कि किसी भी प्यारी सी चीज को कुर्बान कर दो इस्लामिक धर्म के लोगों का मानना है कि यह अल्लाह का हुक्म है हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे को कुर्बानी देने का फैसला ले लिया हजरत इब्राहिम ने अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर अपने बेटे इस्लाम के गर्दन पर तलवार रख दिया लेकिन वाक्य यह हुआ कि इस्लाम की जगह एक बकरा आकर खड़ा हो गया जब इब्राहिम की आंख खुली तो उनके बेटे की जगह एक बकरा खड़ा था कहा जाता है कि यह महज इम्तिहान की घड़ी थी और हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुकुम पर अपनी वफादारी दिखाने के लिए बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए इस तरह जानवरों की कुर्बानी की एक परंपरा शुरू हो गई।

 नमाज पढ़ते हुए मौलाना इमाम शकील अख्तर व्यवस्थापक मंजूर अहमद अंसारी वार्ड सभासद प्रतिनिधि सिराज अहमद फिरोज शाह मोहम्मद सलीम अंसारी मंजूर आलम अंसारी सोहराब आलम मोहम्मद आसिफ मकसूद आलम कादरी मौलाना हारून भाजपा नेता दुर्गेश वर्मा वार्ड सभासद प्रतिनिधि शिव शंकर अचार्य सपा नेता धीरज सिंह आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर आपसी मतभेद खत्म कर भाईचारा बनाने की जरूरत है तभी हमारा देश हमारा समाज प्रगति पर जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ