कुशीनगर :दूध गर्म करते समय अचानक लगी आग, चपेट 17 झोपड़ियां जलकर हुआ राख
ब्यूरो कुशीनगर :जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत नारायणी नदी दियरा क्षेत्र शिवपुर में दूध गर्म करते समय अचानक आग लग जाने के कारण लगभग 17 झोपड़ियां आग की लपटों में जलकर हुआ राख बताते चलें कि आज दिन रविवार को गंडक नारायणी दियारा क्षेत्र में लगभग 10:00 बजे के आसपास शिवपुर जंगल टोला में सुलेमान के घर में दूध गर्म किया जा रहा था।
तेज हवा के कारण अचानक आग लग गई देखते ही देखते शिवकुमार शिवदयाल गोरख सुलेमान असीन अनवर अलाउद्दीन फ़तेह मोहम्मद सलीम किशुनी सिराजुद्दीन इमामुद्दीन रामाशंकर मनोहर फरहाद बिकाऊ मुमताज सहित लगभग 17 घर आग के आगोश में समा गई खाने पीने की सामानों के साथ लाखों की छाती हो गई किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका
0 टिप्पणियाँ