कुशीनगर /खड्डा :गंडक नदी के भैसहा घाट का पीपा पुल क्षतिग्रस्त ,आवागमन रूका

कुशीनगर /खड्डा :गंडक नदी के भैसहा घाट का पीपा पुल क्षतिग्रस्त ,आवागमन रूका



कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट... 

गंडक नदी पर बने भैसहा घाट के पीपा पुल के बायी तरफ का एप्रोच धंस जाने से आवागमन रोक दिया गया है। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने पुल का मरम्मत कर आवागमन शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया है।मरम्मत का प्रयास शुरू कर दिया गया है। पिछले वर्ष 2020के मार्च माह में खडडा क्षेत्र के भैसहा घाट पर पीपा पुल का लोकार्पण ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था,।नियम के मुताबिक 15जून तक पुल को संचालित रखा जाना है। अक्सर नदी में तेज बहाव, पानी का कम व ज्यादा होने सिलसिला चलता रहता है ,इसके लिए अतिरिक्त पीपा व अन्य संसाधन मौजूद है जिसके सहारे पुल को दुरुस्त कर आवागमन बहाल किया जा सकता है,परंतु लोकनिर्माण विभाग के अभियंता थोड़ी सी दिक्कत होने के बाद मरम्मत करने में रूचि नहीं लेते हैं और तमाम तरह का बहाना बनाने लगते हैं,इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। लोगो का कहना है कि अभी पुल को एक माह तक चलाया जाय ,जहां एप्रोच धंसा है उस जगह अलग से पीपा पुल जोड़कर मरम्मत किया जाय ।


क्या कहते हैं अवर अभियंता 

इस संबंध में पुल के लिए तैनात लोकनिर्माण के अवर अभियंता जयचन्द शर्मा का कहना है की नदी का पानी बढने से एप्रोच क्षतिग्रस्त हुआ है ,इसका निरीक्षण किया जा रहा है,मरम्मत कर आवागमन बहाल करने का प्रयास होगा ।


क्या नाव वाले को फायदा पहुचाने के लिए पुल मरम्मत में रूचि नहीं लिया जाता 

लोगो का कहना हैं कि पुल पर आवागमन ठप्प होता है तो प्राइवेट नाव चलने लगता है बाइक व चालक से तीस से चालिस रूप भाड़ा वसूला जाता है,। पैदल प्रति व्यक्ति पन्द्रह से बीस रूपये देता है ,दोनो तरफ का मिलाकर चालीस रूपये देना पड़ता है। इस वसूली में बंटवारा किया जाता है । लोगो का कहना है कि विना किसी सरकारी आदेश के नाव चलाने व भाड़ा वसूली के धंधे के लिए पुल को समय से पहले हटाने की कोशिश किया जा रहा है।

क्या कहते हैं विधायक जटाशंकर त्रिपाठी 

विधायक का कहना है की पीपा पुल को अपने निर्धारित समय तक चलाने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अभियंता प्रयास कर रहे हैं,पानी बढने से थोड़ी दिक्कत आयी है इसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। हमारे क्षेत्र की जनता को पुल का लाभ मिलता रहे इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।


नोट:कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र की कोरोना से बचाव की अपील ।

दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,हमेशा साबुन से हाथ धोए़ । बेवजह घर से बाहर न निकले । 

आप अपनी सुरक्षा से परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ