दूसरी बार मास्क नहीं पहने थे, देना पड़ गया दस हजार रूपये का जुर्माना

दूसरी बार मास्क नहीं पहने थे, देना पड़ गया दस हजार रूपये का जुर्माना



कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट 

बिना मास्क पहने दूसरी बार मिले युवक को दस हजार रूपये जुर्माना भरना पड़ा

बगैर मास्क बाहर निकलने वाले हो जाए सावधान !


यूपी सरकार कोरोना के रोकथाम व लोगो की जिन्दगी बचाने के लिए मास्क पहनने की लगातार अपील कर रही है।सरकार के आदेश पर कुशीनगर पुलिस अधिक्षक सचिन्द्र पटेल ने भी मास्क की चेकिंग का आदेश दे रखा है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो लोग पहली बार बिना मास्क मिले उनसे एक हजार का चालान कर रकम वसूला जाय ,अगर दूसरी बार भी यह व्यक्ति विना मास्क के मिले तो दस हजार रूपये वसूल किया जाय। इस क्रम में पडरौना कोतवाली की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के धर्मशाला रोड पर एक युवक को विना मास्क के पकड़ा तो पता चला की इसका पहले एक बार एक हजार का चालान हो चुका है और दूसरी बार भी मास्क नहीं पहन आदेश का उलंघन किया है। इसके बाद पुलिस ने दिनेश सिंह पुत्र तेजबहादूर सिंह ,ग्राम मटिहनिया , कोतवाली पडरौना का दस हजार रूपये का चालान कर जुर्माना वसूली किया । दो रूपये का मास्क न लगा मटरगश्ती करने वाले इस युवक को पर गया भारी दस हजार भरना पड़ा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ