कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट...
पांच दिन से लापता बुजुर्ग बेहोशी के हाल में खडडा पुलिस को बुुधवार शाम को मिली ,सीएचसी में चल रहा था इलाज। डाक्टरो के बीस घंटे के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका ।गुरूवार शाम पुत्र ने पहुँचकर अपनी मां फुलिया 70 के रूप में पहचान करते हुए शव अपने साथ ले गया । बुधवार को खडडा थानाध्यक्ष आरके यादव की निगाह क्षेत्र के बंजारी पट्टी नहर के पास एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी जो जमीन पर अर्धबेहोश पड़ी थी। पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए तुर्कहा सीएचसी पहुँचाया और पुलिस के जवानो तथा चौकीदारो की देखरेख में इलाज शुरू हुआ । महिला अपना पता बताने के हाल में नहीं थी। सीएचसी के डाक्टर पीएन गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इलाज शुरू किया गुरूवार को कुछ देर के लिए होश आया तो उसने अपना घर कोठीभार बताया तथा पुत्र का नाम सीताराम बताया , कोठीभार पुलिस के सहयोग से महिला के पुत्र को सूचना दी गयी । जबतक वह पहुचता तबतक बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । बृद्धा के पुत्र ने बताया की शनिवार को गाँव के पास दवा कराने ले गया था वहीं से घर जाने के बजाय कही गायब हो गयी थी ,तभी से ढूंढ रहे थे की आज यह सूचना मिली । खडडा पुलिस ने बृद्धा के शव को उसके पुत्र को सुपुर्द कर दिया ।।
0 टिप्पणियाँ