कुशीनगर :खडडा के युवको का डिस्टर्ब ग्रुप क्यों है चर्चा में.....?

कुशीनगर :खडडा के युवको का डिस्टर्ब ग्रुप क्यों है चर्चा में.....?



कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

खडडा नगर के युवको ने एक ग्रुप बनाया है, नाम रखा है( डिस्टर्ब ग्रुप) यह ग्रुप अपने नाम के विपरीत कोरोना काल में अपने खर्च से सेनेटाइजर छिड़काव अभियान जैसा प्रशंसनीय कार्य कर लोगों की वाह वाही बटोर चर्चा में बना है।।खडडा नगर में सोमवार को युवको की एक टोली पीठ पर स्प्रे मशीन लादे नगर के मोहल्लो में सेनेटाइजर छिड़काव करने में मशगूल थी, बिना किसी भेदभाव के गली ,नाली ,लोगो के घरो,दुकानो, के आसपास तन्मयता से कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्प्रे कर रहे हैं।इनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है।



बताते हैं इस युवको की टोली के बारे में अपने निस्वार्थ समाजिक कार्य से नगर में अलग पहचान बना चुके युवा शक्ति की इस टोली का नाम डिस्टर्ब ग्रुप रखा गया है।यह ग्रुप अक्सर आपदा के समय ,राष्ट्रीय पर्वो ,,धार्मिक कार्यो,साफ सफाई, खेल कूद , वृक्षारोपण आदि समाजिक कार्यो में बढ चढ कर हिस्सा लेता है।डिस्टर्ब ग्रुप के सदस्य गुड्डू गुप्ता, पवन मद्धेशिया, अरविंद रावत, दीपक बाबू, दामोदर कुशवाहा, भीम जायसवाल , नत्थू शर्मा, प्रिंस मद्धेशिया, आदर्श अग्रवाल, अतुल राय, राज गुप्ता आदि युवा कहते हैं कि इस समय निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारा ग्रुप तत्परता से जुटा है। 



 लोगों से अपील है की बे वजह घर से बाहर न निकले अगर जरूरी हो तो मास्क पहन कर निकले ,युवा साथी अपना व अपने परिवार का ख्याल रखे ,साफ सफाई पर ध्यान दें, सकारात्मक सोच रखें,कोरोना से जीत पक्की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ