गोण्डा। थाना कौड़िया क्षेत्र के सेमरा मल्लापुर निवासी कमलेश पत्नी सुरेश को उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पत्नी ने मामले की शिकायत थाने पर की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।पीड़िता ने बताया कि उसके पति को उसके भाई ने सारी भूमि को हड़पने के लिए बहला फुसलाकर अपने साथ कर लिया है, जिसके कारण उसके पति ने उसको मारपीट कर घर से बच्चों के साथ निकाल दिया है। पीड़िता ने घटना की तहरीर थाने पर दी थी लेकिन पुलिस ने उल्टा डांटकर भगा दिया जिससे पीड़िता ने एसपी से शिकायत करने उनके आवास पर गई थी। गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने समझा कर वापस कर दिया। मामले को लेकर पीड़िता डीएम के आवास पर पहुंची। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने डीएम के चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर वापस कर दिया, जिससे पीड़िता बच्चों को लेकर डीएम के आवास के सामने पेड़ के नीचे बैठकर लोगों से अपनी व्यथा सुनाने लगी। उसने बताया कि न रहने की जगह है और न ही खाने की कोई व्यवस्था है।
0 टिप्पणियाँ