जुगाड़ से बने यंत्र द्वारा भाप ले कोरोना से जंग लड़ रहे हैं खडडा पुलिस के जवान

जुगाड़ से बने यंत्र द्वारा भाप ले कोरोना से जंग लड़ रहे हैं खडडा पुलिस के जवान


               भाप लेते खड्डा सीओ शिवाजी सिंह 

कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट.... 

कहते हैं आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए पुलिस जवानो ने देसी जुगाड़ से भाप लेने का यंत्र विकसित कर कोरोना के कातिल वायरस से अपना बचाव कर रहे हैं। कुशीनगर जनपद के खडडा थाने के प्रभारी निरीक्षक इन्सपेक्टर आरके यादव पुलिस जवानो के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमेशा चिन्तित रहते हैं। कोरोना काल में भाप से संक्रमण कम करने की चिकित्सकों की राय के बाद ,इन्सपेक्टर ने कुकर की सीटी में एक पाइप को जोड़कर दिवाल के सहारे दो प्वाइंट बनावाया है। यह आदम कद पाइप सीधे मुह पर भाप छोड़ता है 


                  एस एच ओ खड्डा आरके यादव 

और ड्यूटी पर जाते व आते समय पुलिस जवान भाप लेकर कोरोना की जंग में शामिल हो रहे हैं। बताते चले की इस यंत्र का प्रयोग पहले से ही जनपद के कुछ थाने में किया जा रहा है। 


                       एस एस आइ पीके सिंह 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक पीके सिंह ,एस आइ जीतबहादूर यादव ,रमाशंकर यादव ,राजेश यादव ,दीवान सूर्यनाथ सिंह , जितेन्द्र सिंह, सिपाही राघवेन्द्र मिश्रा, प्रमोद यादव, उमाशंकर यादव ,बाबूलाल चौहान, रणधीर राव,विपिन पांडेय, योगेश राय,राहुल अत्री,मान्सी सिंह, प्रसून सिंह, आदि पुलिस कर्मचारियों ने बताया की इस तकनीकी से भाप लेने से बहुत राहत मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ