कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट....
कुशीनगर /खड्डा :कोरोना महामारी के बीच हुए पंचायत चुनाव के परिणाम रविवार को आएंगे इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है । रविवार सुबह 8 बजे से खडडा विकास खंड के 72 ग्राम प्रधान ,110क्षेत्र पंचायत ,व 934ग्राम पंचायत सदस्य व चार जिला पंचायत के भाग्य का फैसला हो जाएगा ।आइपीएल चीनी मिल परिसर स्थित श्रीगांधी इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटी रखी गयी है,सीसीटीवी से लैस इस अतिसुरक्षित स्थल की पहरेदारी पुलिस के जवान कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी तैनात हैं । चल रही तैयारी का जायजा लेने खडडा एसडीएम अरविन्द कुमार पहुँचे और बारीकी से सभी जानकारी ली । एसडीएम ने समाचार पत्र कम्प्यूटर जगत से बात करते हुए बताया की खडडा विकास खंड में 29अप्रेल को 283बूथो पर 63प्रतिशत मतदान हुआ था। मतपेटियो को सुरक्षित रखा गया है। मतगणना रविवार सुबह 8से शाम 8 बजे तक व शाम 8बजे से मतगणना समाप्ति तो दो शिफ्ट में होगा।कुल 10न्याय पंचायत है।प्रति न्याय पंचायत के लिए चार टेवल लगाए गये हैं। मतगणना पूरी पारदर्शी तरीके से होगी ,परिणाम की घोषणा भी मतगणना स्थल से ही की जाएगी । कोरोना महामारी में लगे लाकडाउन का कड़ाइ से पालन किया जा रहा है।बैध पास के साथ ही मतगणना स्थल पर एजेंट या प्रत्याशी प्रवेश कर पाएंगे ।गेट पर ही चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा । एसडीएम ने कहा की बिजयी होने वाले प्रत्याशी मतगणना स्थल से शांति पुर्वक सीधे घर जाएंगे ,कोई विजय जुलूस नहीं निकलेगा ,अगर जुलूस निकला तो जिम्मेदार व्यक्ति जेल भेजे जाएंगे ।इस अवसर पर तहसीलदार डाक्टर एसके राय, नायब तहसीलदार रवि यादव ,बीडीओ आनंद प्रकाश, एस आइ अजय पटेल, अग्निशमन कर्मचारी राघव शरण पांडेय, जुगुनू चौहान, व्लाक कर्मचारी जितेन्द्र मिश्रा, प्रत्युष राय,अवनीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ