सीतापुर। जिला पंचायत वार्ड संख्या 28 के चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशी रामू माठा समर्थकों समेत ऐलिया विकास खंड क्षेत्र की सड़क पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे। आरोप था कि रामू माठा की जीत के बावजूद प्रशासन ने धांधली करके बलबीर यादव को जिता दिया। प्रदर्शन के दौरान ही भाजपा नेता साकेत मिश्रा भी पहुंचे और रामू माठा के पक्ष में आवाज उठाई। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ना चाहा, तो भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव होते ही पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। सूचना मिलते ही एएसपी डॉ राजीव दीक्षित पुलिस कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। एसपी ने बताया कि इस सम्बंध में जिला पंचायत प्रत्याशी रामू माठा व 100 के करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने भाजपा नेता सकेत मिश्रा पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ