सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरही गांव में कर्ज में डूबे एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । युवक द्वारा खुद को गोली से उड़ाने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है । उधर सूद खोरो में हड़कम्प मच गया है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है । मौके से युवक के शव के साथ एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ है। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरही गांव के मोहम्मद हाशिम गल्ला व्यवसाई का काम करते थे , एक सप्ताह पूर्व उनकी हृदयाघात से मौत हो गई थी। उनके ऊपर क्षेत्र के लोगों का कर्ज बाकी था। उनके मौत के बाद कर्ज की देनदारी उसके पुत्र मोहम्मद सलीम पर आ गई , सूदखोर अपना पैसा वापस करने के लिए लगतार सलीम पर दबाव बनाने लगे ।परिवार वालो का आरोप है कर्ज के दबाव में मोहम्मद सलीम चिन्तित था। बुधवार की सुबह एक युवक ने बकाया की माग करते हुए धमकी देकर जैसे ही वापस हुआ। उसके बाद वह अपने घर की छत पर पहुंचा। अवैध पिस्टल से सर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक मोहम्मद सलीम की पत्नी सबीना बानो के पास दो बच्चे थे। बेटी सीदरा और बेटा मोहम्मद 6 माह का है। मोहम्मद सलीम अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था ।उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
0 टिप्पणियाँ