कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।
खडडा थाना क्षेत्र के एक गाँव के रहने वाले व्यक्ति ने अपने ही पत्नी व पुत्री के चरित्र पर संगीन आरोप लगाते हुए गाँव के युवक से अवैध संबंध का दावा किया है। शिकायत करने वाले ने बताया है कि वह दो साल से बाहर रहकर रोजी रोटी कमा रहा था,घर पर पत्नी व बेटी रहती है।उसके अनुपस्थित मे पत्नी का अवैध संबंध गाँव के युवक से हो गया इतना ही नहीं युवक ने उसकी बेटी से भी अवैध रिश्ता कायम कर लिया ।कुछ दिन पहले जब वह गाँव लौटा तो इसकी जानकारी हुई तो पत्नी व पुत्री से एतराज जताते हुए युवक को डांट डपटकर घर व परिवार से दूर रहने की नसीहत देते हुए युुुवक के परिजनो से शिकायत किया लेेकिन कोई सुधार नहीं हुआ उल्टे् बीवी और बेटी उसी को भला बुरा कहते हुए युवक को निर्दोष बताते हुए कोई शिकायत नहींं करने को कहा।आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने बताया की इस मामले का पर्दाफाश करने केे लिए एक दिन रिश्तेदारी जाने का बहाना करके घर से निकला परंतु कुछ समय बाद अचानक घर लौटा तो युवक को रंगे हाथ घर मे पकड़ लिया इस पर पत्नी व बेटी को डांटने लगा तो पत्नी व बेटी ने युवक की तरफदारी करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया अचानक चेहरे पर धारदार बकुआ से वार कर घायल कर दिया ।इसकी तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की है।
अब हकीकत क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पताा चलेगा ,परंतु जो आरोप लगा है वह सामाजिक मर्यादा के गिरते स्तर की झलक दिखाने के लिए काफी है।
नोट:कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र की कोरोना से बचाव की अपील ।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,हमेशा साबुन से हाथ धोए़ ।
बेवजह घर से बाहर न निकले ।
आप अपनी सुरक्षा से परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ