पुलिस से मिला सहयोग तो युवती बोली थैक्यू खडडा पुलिस.....

पुलिस से मिला सहयोग तो युवती बोली थैक्यू खडडा पुलिस.....

 


कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवती को मिला प्रेमी के घर मे रहने का हक । शादी के लिए आनाकानी करने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को पत्नी का हक देने पर जताइ सहमति । युवती बोली थैक्यू खडडा पुलिस ।

महराजगंज जनपद की रहने वाली युवती ने खडडा पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा था की मुबंई मे रहते समय खडडा क्षेत्र का एक युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया ,बाद मे वादे से पलटते हुए मारपीट करने लगा , इस बीच गर्भपात भी हुआ । प्रेमी द्वारा रूपये व जेवर भी हड़पने की शिकायत की थी। युवती प्रेमी के घर मे आश्रय दिलाने नहीं तो जान देने की बात कर रही थी। खडडा थानाध्यक्ष आर के यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए युवक के घर वालो से बात किया तथा बाहर कही रह रहे प्रेमी युवक से फोन पर बातचीत करके सभी बातो से अवगत कराते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही तो प्रेमी को गलती का एहसास हुआ। उसने प्रेमिका को पत्नी का हक देते हुए अपने घर मे रहने की सहमति व्यक्त की ।युवती ने भी पुरानी बातो को भुलकर नयी पहल कर प्रेमी को पति मान संग जीवन व्यतीत करने पर रजामंद हो गयी । दूसरी विरादरी की लड़की को बहू स्वीकार करने में आनाकानी कर रहे युवक के घर वाले भी पुलिस के समझाने पर राजी हो उसे घर मे प्रवेश करा लिया ।इस मामले को हल कराने में थानाध्यक्ष आरके यादव के साथ वरिष्ठ उपनीरिक्षक पीके सिंह ,योगेश राय,राहुल अत्री,महिला सिपाही सुमन यादव ने योगदान किया ।

पुलिस के सहयोग से अभीभूत युवती ने कहा थैक्यू खडडा पुलिस ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ