कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट
कोरोना काल में अनाथ व निराश्रित हुए बच्चो की देखभाल करेगी सरकार ,जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मोबाइल नम्बर जारी करते हुए जानकारी देने की अपील की है।
कुशीनगर के जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 18वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कोरोना महामारी से असमय काल के गाल में समा गये इनका कोई आश्रय या देखभाल करने वाला नहीं है। इसके अलावा जिन बच्चो के माता पिता अस्पताल में भर्ती होकर कोरोना का इलाज करा रहे हैं और बच्चों का देखभाल करने वाला कोई नहीं है,ऐसे बच्चो की देखभाल बाल कल्याण समिति करेगी ,और इनके चेहरे पर मुस्कान लाएगी। इसके लिए जनता से अपील है की इस तरह के बच्चो की जानकारी इन नम्बरो पर दें
इन नम्बर पर दे सकते हैं सूचना ।।
1. दिपाली सिन्हा- अध्यक्ष बाल कल्याण समिति- 8052588881
2. विनय कुमार शर्मा- बाल संरक्षण अधिकारी- 9918569509
3. प्रतिभा सिंह- महिला कल्याण अधिकारी - 7054364810
4. मोहन गुप्ता- चाइल्ड लाइन- 708637414, 9453836815
नोट:कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र की कोरोना से बचाव की अपील ।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,हमेशा साबुन से हाथ धोए़ ।
बेवजह घर से बाहर न निकले ।
आप अपनी सुरक्षा से परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ