कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।
देश विदेश में सिख धर्म के सुप्रसिद्ध पटना स्थित गुरूद्वारा हर मंदिर साहिब तख्त को विस्फोट से उड़ानें की धमकी के साथ 50 करोड रूपये की फिरौती की मांग की गयी है।रजिस्ट्रड डाक से प्रबंध कमेटी के महासचिव को भेजे पत्र में चेतावनी दी गयी है की पुलिस में शिकायत की तो जान से जाना पड़ेगा ।
विहार के राजधानी पटना स्थित गुरूद्वारा हरमंदिर साहिब तख्त के महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने बिहार के डीजीपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उनके पते पर एक रजिस्ट्रड डाक से लिफाफा भेजा गया ,भेजने वाले का नाम रंजन कुमार व पता पटना का ही दिया गया है। लिफाफे मे दो पत्र है ,एक पत्र में कहा गया है की 50करोड रूपये फिरौती एक माह के अंदर दे दो अन्यथा गुरूद्वारा उड़ा दिया जाएगा ,साथ ही बाललीला को भी उड़ा दिया जाएगा । दूसरे पत्र में एक स्कूल के पुर्व प्रधानाचार्य पर पुराने धर्म ग्रंथ को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। पत्र भेजने वाले ने चेतावनी दी है कि अगर ,पुलिस मे शिकायत किया तो हत्या कर दी जाएगी । शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है गुरूद्वारा की सुरक्षा पुख्ता करने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
सिख धर्म के दसवे गुरू गोविंद सिंह का जन्म स्थान है पटना साहिब गुरूद्वारा
जिस गुरूद्वारा को उड़ानें की धमकी दी गयी है वहीं पर सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म 26दिसम्बर सन 1666 में हुआ था।राजा रंजीत सिंह ने यहाँ पर गुरूद्वारा का निर्माण कराया था। गुरूद्वारा पूरे दुनिया में सिख धर्म का बहुत ही पवित्र तीर्थ स्थल है।
0 टिप्पणियाँ