प्रधान पद के लालसा में जीवन दाव पर लगा रहे लोग, मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु कोविड जांच व पास बनवाने की होड़ में महामारी की अनदेखी पड़ न जाए भारी

प्रधान पद के लालसा में जीवन दाव पर लगा रहे लोग, मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु कोविड जांच व पास बनवाने की होड़ में महामारी की अनदेखी पड़ न जाए भारी



 कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट..... 

प्रधान पद के लालसा में जीवन दाव पर लगा रहे लोग

मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु कोविड जांच व पास बनवाने की होड़ में महामारी की अनदेखी पड़ न जाए भारी। 

व्लाक व अस्पताल पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़ ।कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जिया

कुशीनगर /खड्डा :पंचायत चुनाव में सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन को हल्के मे ले रहे लोग अपने साथ दूसरे के जीवन को भी संकट में डाल रहे हैं। चुनाव के अंतिम चरण मतगणना में भी लोग सम्भलने को तैयार नहीं है। इसका एक नजारा शनिवार को कुशीनगर जनपद के खडडा क्षेत्र में देख सकते हैं । हुआ यू है कि रविवार को मतगणना होनी है ,चुनाव आयोग ने गाइड लाइन जारी करते हुए ,कोरोना से निगेटिव होने की रिपोर्ट या डबल डोज टीका लगने का प्रमाणपत्र ,को जरूरी बताया है इसके साथ यह भी विकल्प दिया है कि अगर उक्त जांच नहीं हुए हैं तो भी मतगणना स्थल पर ही स्वास्थ्य टीम परिक्षण करके अनुमति दे देगी । 


दूसरे विकल्प पर ध्यान न देकर लोग जांच रिपोर्ट के लिए अस्पताल पर भारी भीड़ लगाकर ,कोरोना महामारी को न्योता दे रहे हैं। इसके साथ ही व्लाक परिसर में प्रत्याशी या एजेंट का पास बनाने में भी लोग एक दूसरे के उपर चढे दिख रहे हैं। पद के लिए जीवन दांव पर लगाने वाले व्याकुल लोग अपने ,अपने परिवार व क्षेत्र को कोरोना की भयावह महामारी में धकेल रहे हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ