शौच के लिए खेतों की ओर गई किशोरी से छेड़छाड़ कर किया दुष्कर्म,घटना से क्षुब्ध किशोरी ने घर आकर....?

शौच के लिए खेतों की ओर गई किशोरी से छेड़छाड़ कर किया दुष्कर्म,घटना से क्षुब्ध किशोरी ने घर आकर....?


उत्तर प्रदेश कन्नौज के गुरसहायगंज में रविवार दोपहर शौच के लिए खेतों की ओर गई किशोरी से युवक ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म किया। घटना से क्षुब्ध किशोरी ने घर आकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां हालत में सुधार होने पर उसने घटना की जानकारी दी।आरोप है कि पुलिस चौकी से परिजनों को चलता कर दिया गया। रविवार दोपहर परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे। यहां मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया। चौकी सरायप्रयाग के एक मोहल्ले में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी शनिवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर खेतों की ओर शौच के लिए गई थी।यहां अकेला देख सराय प्रयाग के युवक आकाश ने पकड़ लिया। छेड़छाड़ कर उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान किशोरी से मारपीट भी की गई। युवक के चंगुल में छूटने के बाद किशोरी घर पहुंची। यहां आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई।परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां उपचार के दौरान हालत में सुधार होने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। रविवार दोपहर परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे। कार्यवाहक कोतवाल जितेंद्र पाल सिंह से मामले की शिकायत की।उन्होंने मुकदमा दर्ज कराकर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। मां ने बताया कि बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। घटना के बाद से युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। परिवार का आरोप है कि वह लोग चौकी गए थे। पुलिस ने टालमटोल कर चलता कर दिया। 

नोट:कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र की कोरोना से बचाव की अपील ।

दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,हमेशा साबुन से हाथ धोए़ ।

बेवजह घर से बाहर न निकले ।

आप अपनी सुरक्षा से परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ