धू धू कर जलता बीएसएनएल टावर
कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट
पडरौना सुभाष चौक के पास छत पर लगे बीएसएनएल टावर में आग पकड़ लिया,ऊँची लपटो को देख अफरातफरी मच गया ,आकाशीय विजयी दे आग लगने की चर्चा हो रही है। फायर ब्रिगेड के जवानो ने आग पर काबू पाया । कुशीनगर जनपद के पडरौना शहर स्थित स्टेट वैक के भवन के नजदीक एक क्षत पर बीएसएनएल का टावर लगा है। शुक्रवार को मौसम खराब होने से आसमान में विजली कड़की ,इसी समय अचानक टावर में आग की लपटे निकलने लगी ,आसपास के लोग घरो से बाहर निकल गये ,तुरंत अग्निशमन दल के जवानो ने बचाव कार्य शुरू किया ,और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीएसएनएल टावर के प्रमुख उपकरण जल गये हैं ,इस टावर ने कार्य करना बंद कर दिया है। आग आकाशीय बिजली से लगी या कोई तकनीकी कारण था ,इसकी असली जानकारी इन्जिनियरो की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
0 टिप्पणियाँ