कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।
मां का अंतिम संस्कार करने गये थे पैतृक गाँव ,सूने घर का ताला तोड़ कीमती सामान चोर चुरा ले गये । पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
कुशीनगर जनपद के खडडा नगर के वार्ड संख्या 2 गांधी नगर मोहल्ले मे रहने वाले विमलेश कुमार पंकज का पैतृक घर जौनपुर जनपद में है।बीस अप्रेल को मां की मृत्यु होने की सूचना पर परिवार के साथ अंतिम संस्कार हेतु जौनपुर गये थे। घर मे ताला बंद था।अचानक पड़ोसियों ने देखा की घर का ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना फोन से दी गयी ,तो आनन फानन में शनिवार आधी रात घर पहुँचे तो दंग रह गये गैलरी व कमरे का ताला तोड़ अंदर घुसे चोरो ने टेलिविज़न, स्टेपलाइजर, भरा हुआ गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक चुल्हा ,साइकिल आदि के साथ ही गोदरेज की आलमारी तोड़ उसमे रखे लगभग पचास हजार मुल्य के जेवर चुरा लिए थे। विमलेश ने खडडा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है ,पुलिस छानबीन कर चोरो को पकड़ने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ