कुशीनगर खडडा से बाबा की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जिरिए गोरखपुर ,बस्ती मंडल के जिलो के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड नियंत्रण के चल रहे कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया ।कुशीनगर के अधिकारियों से भी जानकारी ली।सोमवार को सीएम ने गोरखपुर एवं बस्ती मंडल में कोविड संक्रमण से बचाव की दिशा में शासन के निर्देशों के अनुपालन में किये गए कार्यो की रिपोर्ट लेते हुए कहा की अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डालने की आदत से दूर हो जाएं।जितनी तेजी से कार्य होगा उतनी जल्दी कोविड पर नियंत्रण होगा। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने डीएम कुशीनगर एस० राजलिंगम से भी जनपद में कोविड की वर्तमान धनात्मक दर, निगरानी समितियों की संख्या, आर० आर० टीम की संख्या, होम आइसोलेशन मरीजो की संख्या, आई० सी० सी०सी० की स्थिति, एम्बुलेंस इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी ली ।सीएम ने साफ साफ शब्दों में निर्देश दिया की मेडिकल किट का वितरण निगरानी समितियों के माध्यम से हो, कोरोनो संदिग्ध मरीजो व होम आइसोलेशन मे रहने वाले को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाय, आर० आर० टी० की संख्या बढाते हुए इनको वाहन उपलब्ध कराएं, सूचना मिलने पर मरीज के पास तक एम्बुलेंस के पहुंचने रिस्पांस टाइम को कम करें, टेस्ट की संख्या दोगुना किया जाय ,गाँव व शहरी क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन ,फांगिग, स्वच्छता का कार्य प्राथमिकता पर किया जाय, सामुदायिक भोजनालय संचालित किया जाय । सीएम ने निर्देश देते हुए कहा की नीजी अस्पतालों के मनमानी को रोका जाय व कोरोना से होने वाले मृत्यु की समीक्षा हो। अन्त्येष्टि स्थल पर मृतक के परंपरा का पालन कराते हुए अंतिम संस्कार किया जाय । डीएम एसपी रोज आई० सी०सी० सी० में बैठक करते हुए यह सुनिश्चित करे कि शासन के प्रोटोकाल का सब के द्वारा पालन हो,। कोरोना के तीसरी लहर आने से पहले उस चुनौती से निपटने के अभी से तैयारी शुरू किया जाय।इस अवसर पर कुशीनगर के डीएम एस0 राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, सी एम ओ डॉ0 नरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में उपस्थित थे।
नोट:कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र की कोरोना से बचाव की अपील ।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,हमेशा साबुन से हाथ धोए़ ।
बेवजह घर से बाहर न निकले ।
आप अपनी सुरक्षा से परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ