कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।
खडडा विकास खंड का मतगणना शुरू, पहली पारी में चालीस गाँव का मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। मतपत्रो की छटनी चल रही है। प्रत्याशी व पोलिंग एजेंट अपने अपने टेबुल पर निगाह जमाए हुए हैं। डी एम ,एसपी ने किया, निरीक्षण ।
विकास खंड की मतगणना पहली पारी में इन गाँव की शुरू हुई हैं। नरायनपुर, भैसहा ,लक्ष्मीपुर ,हनुमानगंज, सिसवा गोपाल, सारंग छपरा,सोहरौना, मदनपुर, गैनही जंगल,बंजारी पट्टी, सिसवा मनिराज,रामपुर गोनहा, मठिया,बहोर छपरा, विशुनपुरा, बरवारतनपुर ,गड़हिया बसंतपुर, एकडंगी,नौगाँवा,भुजौली, लिलाधर छपरा, मुंडेरा,कटाइ भरपुरवा,पड़रही,केशव छपरा, खैरी,नरकहवा, दरगौली, नौतार जंगल,सालिकपुर, बोधीछपरा, करदह,अहिरौली ,रामनगर ,रामपुर जंगल शामिल हैं।मतपत्रो की छटनी चल रही है। परिणाम आने में अभी समय लग सकता है। बैध पास वाले लोगों को ही पुलिस ने प्रवेश दिलाया ।प्रवेश करने वाले लोगों की स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।
प्रभारी डीएम संजय कुमार खत्री ,एसपी सचिन्द्र पटेल मतगणना केन्द्र का दौरा कर विना मास्क वाले लोगों को चालान करने का निर्देश दिया ।
0 टिप्पणियाँ