करनैलगंज, गोण्डा। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुई घटना के बाद भी प्रशासन नहीं चेत रहा है। उदासीनता का आलम यह है कि तहसील करनैलगंज क्षेत्र के कई हिस्सों में पूर्ति विभाग की अनदेखी के चलते गैस रिफिलिंग करने का अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है। इस कार्य से जुड़े लोग घरेलू गैस सिलेंडर से खुले में गैस रिफिलिंग कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम भंभुआ निवासी विनोद कुमार सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि भम्भुआ क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की रिफलिंग की जाती है जिसकी वजह से उमरी बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में घटना भी घटित हो चुकी है। फिर भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है, जिसका जीता जागता सुबूत भंभुआ के आस पास चाय नास्ता व होटल पर उपयोग किए जा रहे घरेलू सिलेंडर हैं। यहां घरेलू सिलेंडर की रिफलिंग कामर्शियल सिलेंडरों में करके उपयोग किया जा रहा है। आरोप है कि इसकी शिकायत भी की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुुई इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ