कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट....
कुशीनगर :खडडा विधानसभा के सभी आठ जिला पंचायत सीट पर सभी भाजपा समर्थित प्रत्याशीयो की हार की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। पार्टी के भीतर मतभेद ,भीतरघात व प्रत्याशी चयन में अदूरदर्शिता को भी जिम्मेदार माना जा रहा है।
कुशीनगर के उत्तरी छोर के खडडा विधानसभा में नेबुआ नौरगिया विकास खंड में चार तथा खडडा विकास खंड में भी चार कुल 8 सीट है। भाजपा ने जिले की सबसे बड़ी पंचायत को अपने मुट्ठी में लेने के लिए समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतारते हुए । वार्ड सख्या 6से विश्ववंधु सिद्धार्थ ,7से प्रद्युम्न तिवारी,8से नत्थू मौर्या की पत्नी श्रीमती शुभावती देवी ,9से अशोक कुमार सिंह ,10से संजय गुप्ता की पत्नी श्रीमती मीना,11से हियुवा के जिला प्रभारी राम आधार राजभर की पत्नी श्रीमती बबिता ,12से सुशील प्रसाद की पत्नी श्रीमती जूली ,13 से अखिलेश्वर शाही भाजपा के चेहरे पर जनता के सामने गये थे। लोग अपने अपने ढग से चर्चा कर रहे हैं कि प्रत्याशी चयन के बाद ही पार्टी के अंदर बगावत की स्थित आ गयी ,इसके चलते जिले के कुछ नामी गिरामी भाजपा चेहरो को पार्टी से निकालना तक पड़ गया । वार्ड संख्या 6के प्रत्याशी का एक कथित आपत्तिजनक विडियो व आडियो वायरल हो गया था ,परंतु साफ सुथरी छवि के लिए जानी जाने वाली पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया इसको लेकर आम भाजपा कार्यकर्ता जनता से समर्थन मागने मे हिचकते रहे। भाजपा से जुडे स्थानीय स्तर के लोगों में यह चर्चा है की चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियो को अकेला छोड़ दिया गया और बडे लोग बस सोशल मीडिया से ही समर्थन करते रहे । इस हार ने यह तो साबित कर ही दिया है कि पार्टी के निचले स्तर से लेकर जनपद तक सबकुछ ठीक नहीं है,इस हार का असर 2022 पर भी पड़ने की संभावना जतायी जा रही है।इस विषय पर भाजपा पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जनता द्वारा दिया गये इस झटके को पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया तो ,2022की डगर कठिन होने वाला है
0 टिप्पणियाँ