अनियन्त्रित ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, दो गंभीर, ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार

अनियन्त्रित ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, दो गंभीर, ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार



सीतापुर। कोतवाली महोली क्षेत्र के हाइवे पर नेरी गांव के निकट अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गये। ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएससी महोली पहुंचाया व ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मालूम हो कि महोली कस्बे के कसाईन टोला निवासी नौशाद 30 पुत्र अफरीदी व दानिश 28 पुत्र जमील अपनी बाईक से रिश्तेदारी में इंतकाल की सूचना पाकर पिहानी में शामिल होने जा रहे थे। नेरी गांव के निकट पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल होकर वहीं गिर गये। आनन.फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने नौशाद का प्राथमिक उपचार का छुट्टी कर दी। वहीं गम्भीर घायल दानिश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ