जिले में कोरोना वायरस हर दिन तोङ रहा है रिकार्ड, अब...

जिले में कोरोना वायरस हर दिन तोङ रहा है रिकार्ड, अब...



सीतापुर। जिले में कोरोना वायरस हर दिन रिकार्ड तोड़ रहा है। शनिवार को जो जांच रिपोर्ट सामने आई, उसने सभी को डरा कर रख दिया है। 24 घंटे में 80 नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य महकमें मे भी हड़कंप मचा हुआ है। डाक्टरों ने अधिकतर मरीज को होम क्वारंटीन किया है। शनिवार को जांच रिपोर्ट आई उसमें सीतापुर शहर में 15 मरीज मिले हैं। इसके अलावा मछरेहटा में 14 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज मछरेहटा क्षेत्र के ग्राम बेहट बीरम में मिले हैं। यहां पर कुल 12 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रामकोट की डालमियां चीनी मिल पर भी कोरोना वायरस का कहर टूटा है। यहां 5 मरीज पाए गए हैं। गोंदलामऊ में 8, महोली में आठ, सिधौली में 4, रेउसा में तीन नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर एक-एक मरीज पाए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ