तम्बौर/सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम रजनापुर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग में दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई ।ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकें। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर ग्राम रजनापुर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसमें रामनरेश व सुखराम के घर का सारा सामान जल गया ।दोनों परिवारों के घरों में पड़े छप्पर के नीचे रक्खी लाखों रूपयों की गृहस्थी स्वाहा हो गई ।लपटें देखकर दौड़े ग्रामीणों ने मेहनत कर आग पर काबू पाया।आग में रामनरेश की भैंस भी झुलस गई। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है जहाँ से अभी तक कोई नहीं पहुंचा है।
0 टिप्पणियाँ