कोरोना महामारी से लड़ाई हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रयास किये जा रहे, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के विभिन्न पहलू सम्मिलित

कोरोना महामारी से लड़ाई हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रयास किये जा रहे, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के विभिन्न पहलू सम्मिलित


 


सीतापुर। कोरोना महामारी से लड़ाई हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। जिनमें कि ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के विभिन्न पहलू सम्मिलित हैं। कोविड-19 की महामारी से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी के आहवान पर दिनांक 11 अप्रैल 2021 को महात्मा ज्योतिबा गोविन्दराव फूले की जयंती से लेकर दिनांक 14 अप्रैल 2021 डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती तक पूरे प्रदेश में विशेष टीका उत्सव मनाया जा रहा है। टीका उत्सव में समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय करके प्रदेश के आम नागरिकों को अधिक से अधिक टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सोमवार को राज्यपाल उ0प्र0 एवं मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों से वार्ता की गयी एवं उन्हें सम्बोधित भी किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने राज्यपाल महोदय उ0प्र0 एवं मुख्यमंत्री के विचारों को सुना एवं लाभान्वित हुये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों से चर्चा की एवं कहा कि साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाये। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित हों वहां सेनेटाईजेशन अवश्य कराया जाये तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन भी किया जाये। उन्होंने सभी को मास्क लगाने एवं सेनेटाईजर के प्रयोग हेतु प्रेरित करने के लिये भी कहा। कार्यक्रम के दौरान नगर निकायों के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ