बिसवा/सीतापुर। मानपुर थाना इलाके के ग्राम तुलसीपुर मुजरा सलेमपुर निवासी दिनबन्धु पुत्र खेमन जो किसी कथावाचक के साथ ढोलक बजाने का काम करता था कथा का कार्यक्रम गोंडा में था वहीं से पिकअप में बैठकर वापस घर आ रहा था बताते चलें पिक अप में टेंट का सामान और जनरेटर भी लदा था बहराइच पहुंचने पर सामने से रोडवेज बस की टक्कर हो गई पिक अप सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी उसमें लदे जनरेटर और पाइप के बीच दबकरदीनबन्धु की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी सूचना परिजनों को दी गई परिजनों मौके पर पहुंचे बहराइच कोतवाली में लिखित जानकारी दी गई बहराइच पुलिस ने बहराइच जिला अस्पताल में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम होने के बाद आज शव को लाकर घर पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ